SC/ST एक्ट के विरोध को BJP विधायक ने ठहराया जायज, कहा-केंद्र को भुगतना पड़ेगा खामियाजा!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 01:36 PM (IST)

प्रतापगढ़ः एससी/एसटी एक्ट को लेकर छिड़ी बहस में अब प्रतापगढ़ के बीजेपी विधायक संगम लाल गुप्ता भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सवर्णों द्वारा किए जा रहे विरोध को जायज ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट में हुए बदलाव के कारण आने वाले चुनाव में बीजेपी का नुकसान होने पर भी अांशका जताई है। 

दरअसल बीजेपी विधायक संगम लाल गुप्ता एक कार्यक्रम में शिरकत करने प्रतापगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने एससी/एसटी एक्ट के विरोध को जायज बताते हुए कहा कि इससे न सिर्फ सवर्ण बल्कि बैकवर्ड भी प्रभावित होंगे।

विधायक ने कहा कि इस कानून के चलते निर्दोष लोगों को भी परेशान होना पड़ता है जिसकी वजह से आज लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। हालांकि एससी/एसटी एक्ट मामले में खुद को घिरता देख विधायक ने कहा कि कानून का दुरुपयोग ना हो पीड़ित को न्याय मिले और निर्दोष परेशान ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही कोई न कोई रास्ता अवश्य निकालेगी। 

विधायक संगम  का कहना है कि संसद में एससी/एसटी की बहुतायत संख्या होने की वजह से ही यह कानून लाया गया है। वहीं इस दौरान उन्होंने नगर पालिका को नगर निगम बनाने का वायदा किया और सदर विधान सभा के सैकड़ों गांवों को पुल निर्माण के जरिए शहर से जोड़ने के लिए पांच पुलों का निर्माण और बिजली,सड़क, मेडिकल और शिक्षा पर करोंड़ों रुपये खर्च करने का दावा भी किया।

Ruby