UP में 24 सीटों पर टिकट काट सकती है BJP, प्रत्याशी को बदलने की चर्चा...पार्टी के बड़े नेताओं के नाम शामिल

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 12:12 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में पहली सूची में 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पीएम मोदी का है, जो तीसरी बार यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पीएम मोदी जहां वाराणसी से लड़ेंगे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ और गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं।

24 सीटों पर कईयों का टिकट काट सकती बीजेपी
वहीं क्यास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी यूपी की 24 सीटों पर कईयों का टिकट काट सकती है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों की तीसरी सूची 17 या 18 जारी होगी। पार्टी के बड़े नेता रीता बहुगुणा जोशी ,वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वी के सिंह, ब्रज भूषण शरण सिंह, रमापति त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार के नामों पर संशय बना हुआ है। इन सभी सीटों पर प्रत्याशी को बदलने की चर्चा चल रही है।

मौजूदा समय में वरुण गांधी पीलीभीत सीट, मेनका गांधी की सुल्तनापुर सीट, बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बंदायू और जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं। ये सभी बीजेपी के बड़े चेहरे हैं। बीते पांच साल में वरुण गांधी कई बार बीजेपी के खिलाफ मुखर हुए हैं। वहीं, उनकी मां मेनका गांधी को लेकर भी कई चर्चाएं सामने आईं थी। बीते दिनों कुश्ती खिलाड़ियों से तनातनी के बाद चर्चा में आए बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी चुप्पी साधे है। वहीं, बीते दिनों विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य के टिकट को लेकर भी बीजेपी ने पत्ते नहीं खोले हैं। 

इन सीटों पर प्रत्याशी तय करने में बीजेपी को करनी पड़ रही मशक़्क़त 
अब देखना रोचक होगा कि दूसरी सूची में इनको टिकट मिलता है या फिर बीजेपी नए चेहरों को सामने लाएगी। भाजपा को मुरादाबाद, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़ ,मेरठ, हाथरस, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, गोंडा, बदायूं ,रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज, कैसरगंज, कानपुर, ग़ाज़ीपुर, मछलीशहर, मैनपुरी,देवरिया तथा फूलपुर में प्रत्याशी तय करने में मशक़्क़त करनी पड़ रही है।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj