BJP मेयर ने इस संस्था काे दी चेतावनी: 5 दिनों में करो सफाई वर्ना...

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 04:09 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद की नवनिर्वाचित बीजेपी मेयर अभिलाषा गुप्ता का गुस्सा अपने कार्य के पहले ही दिन देखने को मिला है। दरअसल मेयर अभिलाषा ने बसवार प्लांट का निरीक्षण करने के बाद हरी-भरी संस्था को चेतावनी दी है कि अगर शहर में 5 दिनों के अंदर सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिली तो संस्थान पर 10 करोड़ का जुर्माना लगा दिया जाएगा।

बता दें कि मेयर अभिलाषा गुप्ता गुरुवार को संगम नगरी में बसवार प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान प्लांट पूरी तरह बंद मिला कई कमियां भी सामने आई।  निरीक्षण के दौरान कचरा निस्तारण की मशीनें जंक खाती नजर आई, इतना ही नहीं बल्कि ट्रक, ट्रैक्टर, रोबोट आदि खराब पाए गए। मशीनों के चैनल टूटे मिले और तकरीबन 70% से अधिक वाहन खराब मिले। वहीं करीब 5-6 महीनों का कूड़ा वहां देखने को मिला।

कंपनी की बदहाल हालत काे देखकर मेयर नाराज हाे गईं आैर चेतावनी दी कि अगर शहर में 5 दिनों के अंदर सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिली तो संस्थान पर 10 करोड़ का जुर्माना लगा दिया जाएगा। वहीं कोई सुधार ना हुआ तो कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर एग्रीमेंट समाप्त करने का भी निर्देश दिया गया है।