भाजपा MLA ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- इनकी वजह से नहीं हो पा रहा विकास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 07:24 PM (IST)

हरदोईः भारतीय जनता पार्टी से हरदोई की गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन निचले स्तर के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि भ्रटाचार की वजह से गांवों में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि श्याम प्रकाश लगातार सोशल मीडिया पर मुखर रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और योगी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं कि प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो। इसको लेकर CM योगी और उनकी टीम 11 के अलावा उच्च अधिकारी ईमानदारी से काम भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद निचले स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पा रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को मजदूरी देने का काम किया जा रहा है, लेकिन गांवों में प्रधान और सेक्रेटरी के बीच कमीशन को लेकर झगड़ा चल रहे हैं, जिसके चलते गांव का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में पहले भी था जो जग जाहिर है और आज भी कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static