BJP विधायक देवेंद्र राजपूत को 1 साल का कारावास, MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 02:44 PM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज सदर से भाजपा विधायक देवेंद्र राजपूत को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने 11 साल पुराने मारपीट के एक मामले में भाजपा विधायक को एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने भाजपा विधायक के एक सहयोगी को भी दोषी पाते हुए एक साल की सजा सुनाई और 15-15 हजार का जुर्माना लगाया। हालांकि सजा सुनाने के कुछ ही देर बाद 1 लाख के निजी मुचलका दाखिल करने पर न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी। 

बता दें कि यह पूरा मामला 10 जनवरी 2010 का है। ग्राम नरदई में मेडिकल स्टोर कारोबारी से मारपीट की गई थी। इस मामले में कारोबारी ने बीजेपी के सदर विधायक देवेंद्र सिंह और उनके पुत्र जग्गू के साथ एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में मंगलवार को न्यायाधीश गगन कुमार भारती ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 1-1 साल के कारावास की सजा सुनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static