BJP विधायक ने योगी के बयान पर जताई असहमति, कहा- हनुमान सभी जातियों के भगवान

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 05:50 PM (IST)

बलिया/यूपीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को कथित तौर पर दलित बताए जाने से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने असहमति जताते हुए कहा है कि किसी देवता को जाति से जोड़ना सही नहीं है।

बैरिया से बीजेपी विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजस्थान में एक चुनावी रैली में भगवान हनुमान को ‘दलित’ करार देने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भगवान जाति से परे होते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान तो सभी जातियों के भगवान हैं। भगवान को किसी जाति से जोड़ना उनके विचार से उचित नहीं है।

योगी ने गत मंगलवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। योगी के इस बयान से नाराज राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। 
 
 

Ruby