याेगी सरकार में भ्रष्टाचारः भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खोला भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 02:56 PM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कोटे की दुकानों के आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।

गुर्जर ने गुरूवार को जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में लिखा है कि जिला आपूर्ति विभाग द्वारा लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में उचित दर की दुकानों का वितरण राशन माफियाओं से मिलीभगत करके भ्रष्टाचार कर किया गया है। आवंटन के दौरान पात्र लोगों के स्थान पर अपात्र लोगों को वरीयता दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले से ही जिन व्यक्तियों को एक से अधिक दुकानें आवंटित की गई थी,उन्हीं लोगों को पांच पांच लाख रुपए लेकर दुकानों का आवंटन किया गया है।



उन्होने ऐसे अपात्र लोगो की आडियो रिकार्डिंग भी जिलाधिकारी को प्रेषित की है जिनमें वे खुद पांच लाख रूपये की रिश्वत पर दुकान आवंटन की बात स्वीकार कर रहे है। विधायक ने मांग की कि आवंटित की गई सभी दुकानों को निरस्त कर पुन: निष्पक्षता के साथ सरकारी उचित दर की दुकानों का आवंटन किया जाये।

Ajay kumar