चुनाव से पहले बदला पाला! बिल्सी सीट के BJP MLA राधाकृष्ण शर्मा सपा में हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 12:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद दलबदल की गति को एक बार फिर तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। शर्मा बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं। सपा की ओर से सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुये शर्मा की तस्वीर साझा कर यह जानकारी दी गयी है।

पार्टी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बदायूं, बिल्सी से भाजपा विधायक श्री राधा कृष्ण शर्मा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।'' गौरतलब है कि भाजपा में तमाम विधायको के टिकट कटने की आशंका के कारण विधायकों के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा की चुनाव समिति की आज शाम होने वाली बैठक में टिकटों पर अंतिम दौर का विचार विमर्श किया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static