गाजियाबाद में अनशन के 6वें दिन BJP विधायक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; DM को ज्ञापन देने के दौरान चक्कर खाकर गिरे नंदकिशोर गुर्जर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:29 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मैदान में आ गए हैं। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी भी की। जहां आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
PunjabKesari
कलश यात्रा के दौरान पुलिसिया कार्यवाही से विधायक नाराज
बता दें कि गाजियाबाद डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तबियत अचानक खराब हो गई और वो बेहोश हो गए। विधायक महाराणा राणा सांगा के खिलाफ सपा सांसद की टिप्पणी पर डीएम को ज्ञापन देने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आए थे, जहां तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीकी यशोदा अस्पताल पहुंचाया गया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का अनशन का छठवा दिन है, लोनी में राम कथा के चलते एक कलश यात्रा के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर और लोनी पुलिस आमने सामने आ गई थी और उस दौरान विधायक नंदकिशोर का कुर्ता भी फट गया था उसी पुलिसिया कार्यवाही से विधायक नाराज हैं और उसके बाद से अनशन पर है।
PunjabKesari
परिवार के लोगों ने भी उनसे खाना खाने के लिए अनुरोध किया था
अस्पताल के बाहर मौजूद विधायक नंदकिशोर गुर्जर के भाई कोमल गुर्जर ने बताया कि कलश यात्रा में रामचरितमानस ले जा रहे नंदकिशोर और महिलाओं की कलश यात्रा को रोके जाने के बाद से विधायक अनशन पर है। इसके बावजूद उन्होंने सपा के विधायक के राणा सांगा के खिलाफ बयान के विरोध में आज पुतला फूंकने और ज्ञापन देने का कार्यक्रम था, जहां विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तबीयत अचानक खराब हो गई, उनके साथ मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही है। परिवार के लोगों ने भी उनसे खाना खाने के लिए अनुरोध किया था पर नंदकिशोर गुर्जर आहत होने के चलते खाना नहीं खा रहे थे और उसके कारण तबीयत खराब हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static