पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर कहने पर भड़के BJP MLA, कहा- मूर्ख औरत हैं कंगना रनौत
punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 12:27 PM (IST)

गोरखपुरः सीएम सिटी गोरखपुर की जनता जहां कोरोना से दो-दो हाथ लड़ रही है, वहीं इससे उपजे कालाबाजारी और ओवर रेटिंग से गोरखपुर के लोगों का बुरा हाल है। इस बीच गोरखपुर के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से कंगना रनौत से ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। बीजेपी विधायक ने ट्विटर पर कंगना रनौत को रिप्लाई करते हुए अभिनेत्री को मूर्ख औरत कह डाला।
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने रविवार को 2 मई को पश्चिम बंगाल के रिजल्ट आने के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं, जिस तरह की प्रवृत्ति दिख रही है उससे पता चलता है कि हिंदू वहां ज्यादा नहीं हैं, और आंकड़ों के अनुसार बंगाली मुसलमान पूरे भारत में सबसे गरीब और वंचित हैं। अच्छा है एक और कश्मीर बन रहा है।'
कंगना के इस ट्वीट पर गोरखपुर के भाजपा विधायक डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट पर प्रतिक्रिया में ट्वीट करते हुए अपनी टिप्पणी में लिखा- 'बहुत ही शर्मनाक कमेंट दिया है, इस मूर्ख औरत को इतनी बेहूदी बातें कहने के लिए चुनाव आयोग को इसके विरुद्ध कार्रवाई, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बीजेपी विधायक हूं और जानता हूं कि पीएम, अमित शाह, जेपी नड्डा ने बहुत ही बड़प्पन के साथ ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना