BJP- MLA संगीत सोम को MP-MLA कोर्ट ने हिरासत में लेने के 3 घंटे बाद किया रिहा

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 04:57 PM (IST)

मेरठ: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लगातार गैर हाजिर चल रहे बीजेपी विधायक संगीत सोम की शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई।  इस दौरान कोर्ट ने संगीत सोम को कस्टडी में लेने का आदेश दे दिया। हालांकि 3 घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। बता दें कि अवामाना के चलते कोर्ट ने संगीत सोम पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और उन्हें आइंदा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। 

गौरतलब है कि 2016 में मेरठ से कैराना पदयात्रा में संगीत सोम पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है।  इसके अलावा 2017 में बिना अनुमति चुनाव कार्यालय खोलने का आरोप है।  दोनों ही मामलों में थाना सरधना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। इसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया, लेकिन संगीत सोम कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट के बार-बार आदेश के वाजूद भी कोर्ट में न पेश होने पर एमपी एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को तीन घंटे हिरासत में लेकर जमानत पर रिहा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static