जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं, वहां BJP फिर से मंदिर बनाएगी: बीजेपी MLA संगीत सोम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 09:41 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सरधना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि जहां भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं, भाजपा वहां फिर से मंदिर बनाएगी। संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें 'सीजनल हिंदू' बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ अपनी सरकार में संतों पर लाठीचार्ज करवाने वाले अब हरिद्वार जाकर संतों से माफी मांग रहे हैं और अब वह भगवान विश्वकर्मा का मंदिर भी बनवाने का ऐलान कर बैठे हैं।'' 

सोम ने यह बात एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान करते समय कही है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘चुनाव आते ही बहुत से लोग सीजनल हिंदू बन गए हैं, जिन्होंने भक्तों पर गोली चलाई हो, वह अब मंदिर बनाने की बात करते हैं। जिन्होंने साधुओं पर लाठी चलवायी हो, वह लोग हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं।'' 

सोम ने कहा, ''जितनी जगह मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, वहां पर फिर से मंदिर बनाया जाएगा।'' उन्होंने दावा किया, ''हिंदुस्तान हिंदुओं का है। यहां पर हर आदमी हिंदू है, मुसलमान भी हिंदू ही है।'' अपने विवादास्पद बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले सोम ने उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि 350 सीटों के साथ 2022 में उनकी पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है। गौरतलब है कि संगीत सोम 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static