बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने यूपी पुलिस पर फोड़ा इंस्पेक्टर सुबोध की मौत का ठीकरा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 11:58 AM (IST)

बलियाः अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बुलंदशहर हिंसा पर बयान दिया है। उन्होंने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत का ठीकरा यूपी पुलिस पर फोड़ डाला।

उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर सहित एक कार्यकर्ता की हत्या पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई है। अगर पुलिस ने गौहत्या करने वालों को समय से गिरफ्तार कर लिया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती। सिंह ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ओपन फायरिंग नहीं की है। इंस्पेक्टर की मौत कार्यकर्ताओं की गोली से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से की गई फायरिंग से इंस्पेक्टर सुबोध की मौत हुई है। हो सकता है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया होगा, लेकिन उन्होंने फायरिंग नहीं की है।

गौरतलब है कि बुलंदशहर में पशु कटान को लेकर जमकर बवाल हुआ था। गोवंश को लेकर गुस्साए हिन्दू संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान हुई फायरिंग में कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह और एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। 

 

Tamanna Bhardwaj