भाजपा MLA ने ऑक्‍सीजन व दवाओं को लेकर CM योगी को लिखा खत, कहा- अस्पतालों में नहीं है व्यवस्था, जल्द करें समाधान

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 07:30 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। संक्रमितों व उसकी चपेट में आकर मौत का आंकड़ा भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम एक्शन मोड पर काम कर रही है। इसके बावजूद मेडिकल सिस्टम हिचकोले खा रहा है। इसी बाबत भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अस्पतालों में व्यवस्था न होने, कोरोना संक्रमित मरीजों व तीमारदारों से दुर्व्यवहार किए जाने, दवा व आक्सीजन की कमी को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा है।

विधायक का कहना है कि इन अव्यवस्थाओं से भाजपा सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अतिशीघ्र समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा है कि जनपद के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज से सम्बद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली, जिला चिकित्सालय बस्ती, कोविड अस्पताल सीएचसी मुंडेरवा सहित अन्य कोविड अस्पताल में रेमेडिसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन, जांच किट, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की मांग कोरोना संकट के कारण बढ़ गई है। मरीजों तक सुविधाओं को पहुंचाने में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग विलम्ब कर रहा है। इलाज को लेकर डाक्टरों, मरीजों व तीमारदारों के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है। इस कारण से केन्द्र और प्रदेश सरकार के प्रति आम जन मानस का विश्वास घट रहा है। अतः आप जल्द से जल्द समाधान करें। 

Content Writer

Moulshree Tripathi