भाजपा MLC ने संविदा नीति को लेकर CM योगी को लिखा पत्र, कहा- इससे नौजवानों का शोषण बढ़ेगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 08:23 AM (IST)

देवरियाः संविदा नीति को लेकर गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने समूह ख और ग की नौकरियों में पांच साल की संविदा नीति पर सवाल उठाया है।       

सिंह ने पत्र में लिखा है कि नई सेवा नियमावली के लागू होने से सरकार और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की संभावना है। इस प्रस्ताव को लेकर आम जनता, खासतौर पर युवा वर्ग में काफी नाराजगी दिख रही है। उन्होंने कहा कि नयी सेवा नियमावली के अस्तित्व में आने से सरकारी सेवाओं में नियुक्त होने वाले नौजवानों का शोषण व कदाचार बढ़ेगा। नवनियुक्त कर्मचारी पांच वर्ष तक के लिए अधिकारियों के बधुआ मजदूर हो जायेंगे और अधिकारी नयी सेवा नियमावली के तहत से शोषण करने का आधार बना सकते है।

 

Moulshree Tripathi