BJP सांसद ने फिर उठाए सवाल, कहा- बेड खाली होने के बाद भी मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 11:57 AM (IST)

लखनऊ: लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने अस्पतालों में हो रही लापरवाहियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बताया है कि केजीएमयू आदि सरकारी संस्थानों में तमाम ऑक्सीजन की सुविधा युक्त बेड खाली पडे हैं, लेकिन वहां ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे कोविड मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। केजीएमयू और बलरामपुर को कोविड डेडीकेडेट अस्पताल घोषित किए हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन कोविड प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी इन बेडों पर कुंडली मारे बैठे हैं। गैरजिम्मेदार अधिकारियों के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है और जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विषय में मैंने मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा है। हमारा तो यह भी मानना है कि यदि छः घंटों से अधिक ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड खाली पड़ा और अस्पताल के बाहर इंतजार में पडा या फिर कोविड मरीज ऑक्सीजन की कमी से एक्सपायर हो जाता है, तो जिम्मेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। जांच के लिए एक कमीशन बैठना चाहिए, जो कोविड संक्रमण काल में सरकारी संस्थानों में आईसीयू/आक्सीजन युक्त सुविधा वाले बेड उपलब्ध होने के बाद भी कोविड मरीजों की भर्ती व आईसीयू सुविधाओं के आभाव में दम तोडऩे की जांच करते हुए जिम्मेदारी तय करे और उन गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा चलाया जाए।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj