BJP सांसद का विवादित बयान, कहा- ‘जब शराब अंदर जाती है तो गंदगी बाहर आती है’

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 11:04 AM (IST)

बागपत: बागपत से बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मंगलवार को नवविर्वाचित प्रेसिडेंट अमित राणा और 25 सभासदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि कहा कि जब शराब अंदर जाती है तब गंदगी बाहर आती है।

अपराध के खिलाफ आवाज करनी होगी बुलंद 
डॉ. सत्यपाल ने कहा कि बड़ौत नगरपालिका में विकास कराकर उसे बागपत में मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। हमें अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी और नशाखोरी के खिलाफ भी आवाज उठानी होगी।

जानिए, कौन हैं सत्यपाल सिंह
सत्यपाल सिंह भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद हैं। 2014 के चुनाव में उन्होंने उत्तर प्रदेश के बागपत सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए। सत्यपाल होम मिनिस्ट्री की परमानेंट कमेटी के मैंबर भी हैं। वे 1980 बैच के आईपीएस और मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं।

अमित राणा और 25 सभासदों को दिलाई शपथ 
बता दें कि बागपत की बड़ौत नगरपालिका परिषद से नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित राणा को एसडीएम अरविंद कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और फिर अमित राणा ने बोर्ड के 25 सभासदों को शपथ दिलाई।