BJP के गालीबाज सांसद ने CM याेगी काे दी गाली, खबर चलाने पर पत्रकाराें काे दी धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 03:17 PM (IST)

मऊ(ज़ाहिद इमाम): यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही सांसद, विधायक और मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि वो अधिकारियों से लेकर पत्रकारों तक को धमकी देते फिर रहे हैं। हाल ही में बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने विवादास्पद बयान दिया था। जिसको टीवी चैनलों में दिखाने को लेकर उन्होंने 4 पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। फर्जी मुकदमे की खबर सुनते ही पत्रकारों ने सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

CM योगी को कहे थे अपशब्द
दरअसल यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से VIP कल्चर समाप्त कर दिया है। याेगी के इस फैसले से बीजेपी नेता काफी नाखुश हैं। इसी मुद्दे पर अपने कार्यकर्त्ताओं से बातचीत करते हुए हरिनारायण राजभर ने अपना आपा खाे दिया। हरिनारायण ने कहा कि योगी ने तो प्रोटोकाल की मां ही ??? दिया है।

टीवी पर खबर देख बौखलाए सासंद 
नेता जी यहीं नहीं रुके उन्हाेंने इस दाैरान पुलिस को भी गाली दी। ये सुनकर सभी कार्यकर्त्ता सहित मीडिया दंग रह गई। वहीं जब टीवी चैनेलों के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को गाली देने की खबर को चलवाया तो सांसद बौखला उठे। उन्होंने सत्ता की हनक दिखाते हुए 4 पत्रकारों पर अवैध खनन का आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।

4 के खिलाफ दर्ज करवाया फर्जी मुकदमा
वहीं फर्जी मुकदमा दर्ज होने की खबर मिलते ही पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसके बाद पत्रकार कोतवाली थाने के सामने बैठकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और फर्जी मुकदमे को वापस लेने को लेकर धरना दे रहे हैं। पत्रकारों ने कहा कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

पत्रकारों ने खोला मोर्चा 
वहीं जब इस मामले में सासंद से पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के खिलाफ गुमराह किया गया है और खबर को तोड़ मरोड़ कर चलाया गया है। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री के ऊपर इस खबर का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने चैनल के धोखे में न आकर मेरे पत्र को संज्ञान लिया, इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।