भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने की ‘तीर्थ विकास मंत्रालय’ गठित किए जाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली/मथुराः मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों के विकास के लिये लोकसभा में ‘तीर्थ विकास मंत्रालय’ गठित किए जाने की मांग की।

बता दें कि निचले सदन में वर्ष 2020-2021 के केंद्रीय बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘ मैं देश में सभी धर्मों के तीर्थस्थलों की देखरेख के लिए अलग से तीर्थ विकास मंत्रालय बनाने की मांग करती हूं । ’’ उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सरकार उनकी मांग पर कदम उठायेगी । हेमा मालिनी ने कहा कि यह बजट देश के आर्थिक विकास में नया अध्याय जोड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से सराफा कारोबारियों को बहुत उम्मीदें थीं, सरकार को उनका ध्यान रखना चाहिए तथा मथुरा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मुंबई और कोलकाता की तर्ज पर ज्वेलरी पार्क खोले जाने चाहिए। मथुरा से भाजपा सांसद ने सोने पर आयात शुल्क को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने की मांग की ताकि आभूषण उद्योग को बढ़ावा मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static