BJP सांसद मेनका गांधी के निर्देश- धरातल पर दिखाई दें सरकार की योजनाएं

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 10:53 AM (IST)

सुलतानपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद मेनका गांधी ने आज यहां विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाए, जो धरातल पर दिखाई दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा के दौरान तालाबों की खुदाई समुचित ढंग न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ''दिशा'' की बैठक विकास भवन प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, मुद्रा लोन, सिल्ट सफाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, कौशल विकास योजना, मध्यान भोजन योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बैठक में सांसद/समिति अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण कराये जाएं, जो धरातल पर दिखायी दे। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मनरेगा की समीक्षा के दौरान तालाबों की खुदाई समुचित ढंग न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया कि समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

सांसद ने सुझाव दिया कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रेरित करें कि मनरेगा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें। बैठक में सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static