अपनी ही पार्टी के खिलाफ बीजेपी सांसद ने एक बार फिर दिया विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:37 PM (IST)

लखनऊः आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने फिर से आरक्षण का समर्थन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि भारत का संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा उस दिन से देश में बहुजन समाज के लोगों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में संविधान और आरक्षण के साथ जो भी छेड़छाड़ हो रही है, उसके खिलाफ हम सबको आगे आना होगा। भारत के संविधान में बहुजन समाज के लिए जो व्यवस्था है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया। उसके साथ खिलवाड़ किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बीजेपी सांसद ने कई बार बागी तेवर दिखाए हैं। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वह 1 अप्रैल को सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करते हुए भारतीय संविधान आरक्षण बचाओ रैली करेंगी। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की नीतियां अनुसूचित जाति/ जनजाति (SC/ST) के खिलाफ हैं। 

Tamanna Bhardwaj