BJP सांसद ने उठाए सवाल, कहा- ड्रग इंस्पेक्टर ने प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन देने पर लगा रखी रोक

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 11:38 AM (IST)

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना जमकर कहर बरपा रही है। अब तक कई कोरोना मरीज इलाज के अभाव से अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच ऑक्सीजन की किल्लत के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस पर मोहनालालगंज से सांसद कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों और ड्रग इंस्पेक्टर से आग्रह किया है कि प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई न रोकें। ऑक्सीजन की सप्लाई डिमांड के अनुसार पूरी करें, जिससे ऑक्सीजन गैस के अभाव हो रही मौतों पर लगाम लग सके। 

बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर एक लेख लिखते हुए कहा है कि लखनऊ में ऑक्सीजन गैस प्लांट के कुछ मालिकों ने मुझसे बताया की ड्रग इंस्पेक्टर ने प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस देने पर रोक लगा रखी है। केवल सरकारी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन गैस सप्लाई करने को कहा है। प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन न देने से मरीज मर रहे हैं। सांसद ने बताया कि इसके अलावा सैकड़ों लोग मुझे रोज फोन करके ऑक्सीजन गैस की डिमांड कर रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट मरीजों को अस्पताल के मालिक उन्हें भगा रहे हैं। उनका कहना है कि ऑक्सीजन गैस मिल नहीं पा रही है। लखनऊ में हो रही ताबड़तोड़ मौतें ऑक्सीजन गैस न मिलने की वजह से हो रही हैं। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj