हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, अलीगढ़ के निजी अस्पताल में थे भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 06:33 PM (IST)

हाथरस/लखनऊ: हाथरस की लोकसभा सीट से वर्तमान भाजपा सांसद राजवीर दिलेर की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सांसद की मौत की खबर से समूचे जिले में शोक की लहर है। राजवीर दिलेर का अलीगढ़ के वरुण हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था, जहां आज अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। बता दें कि राजवीर दिलेर लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के टिकट पर जीत कर संसद पहुंचे थे। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव 2024 ने भाजपा ने उनका टिकटा काटकर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है।


ये भी पढ़ें.....
-
 BJP विधायक अजय सिंह के कार्यालय पर ED का छापा,  MLA ने कहा- मैं बीजेपी का समर्पित सिपाही हूं

बस्ती के हर्रेया विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के लखनऊ स्थित गोमती नगर के सहारा प्लाजा कार्यालय पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। ईडी की छापेमारी पर बीजेपी विधायक अजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा के हमें सुबह में जानकारी हुई है की हमारे लखनऊ स्थित कार्यालय पर ईडी की टीम पहुंची है, बुधवार को हमारा कार्यालय बंद रहता है, उन्होंने कहा की ईडी अपना काम कर रही है, मैं किसी भी तरह को जांच के लिए तैयार हूं, जांच पर जवाब देना मेरा काम है और मैं जवाब दूंगा जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, तीन साल पहले इनकमटैक्स की रेड पड़ी थी, मैं बीजेपी का समर्पित सिपाही हूं, पार्टी को जिताने के लिए अपना 100 प्रतिशत देता हूं।

Content Editor

Harman Kaur