गैर जमानती वारंट के बाद भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया कोर्ट में सरेंडर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः एससी आयोग के चेयरमैन व इटावा के भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने दीवानी कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे। कोर्ट ने अगले आदेश जारी होने तक सांसद कठेरिया को बैठा लिया है।

तारीख पर हाजिर न होने के कारण विशेष न्यायधीश (एमपी/एमएलए) उमाकांत जिंदल ने एसएसपी को आदेश दिया है कि कठेरिया को 13 नवंबर तक कोर्ट के सामने पेश किया जाए। जिसके बाद बीजेपी सांसद ने कोर्ट में खुद ही सरेंडर कर दिया।

बता दें कि एससी आयोग के चेयरमैन व इटावा के भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। मामला 9 साल पहले राजामंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोके जाने का है। इसमें उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। 2010 में उन्होंने आगरा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर भाजपाइयों के साथ राजामंडी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान ट्रेन रोकी गई थी।

Tamanna Bhardwaj