बीजेपी के सांसद का बयान, कहा- नमाज-रामायण पढ़ो, लेकिन चिल्ला कर नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 02:30 PM (IST)

इलाहाबादः योगी सरकार के धार्मिक स्थलो पर लाउडस्पीकर हटाने के आदेश से जहां जनता के बीच हलचल बढ़ गई हैं, वही राजनीति के गलियारो में भी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी के चलते बीजेपी के सांसद श्यामाचरण ने बयान दिया है। 

सांसद ने कहा कि लाउडस्पीकर कभी रात में बजता है कभी दिन में। ठीक है अगर किसी को नमाज पढ़नी है या किसी को रामायण पढ़नी है तो पढ़ो लेकिन जरूरी नहीं कि वह चिल्ला-चिल्ला की पढ़ी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सब धर्म-कर्म आस्था से होते है, लेकिन इसके मद्देनजर सबकी सुविधा भी देखनी चाहिए। हालांकि सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत भी किया है।

वहीं बीजेपी सांसद ने यूपी में बच्चों को स्वेटर बांटे जाने पर भी सवाल उठाए है। सांसद ने कहा कि आदेश देर में हुआ है तो स्वेटर देरी से मिलना स्वाभाविक है।