BJP सांसद सावित्री बाई फुले का विवादित बयान, कहा- जिन्ना महापुरुष थे, हैं और रहेंगे

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:13 AM (IST)

बहराइच(उप्र): जिन्ना को लेकर बयानबाजी थमती नजर नहीं आ रही है। भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष करार दिया है। उत्तर प्रदेश के बहराइच से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी की विचारधारा के विरूद्ध जाकर कहा कि ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। जिन्ना देश के महापुरुष थे, हैं और रहेंगे। देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान था।

जानकारी के अनुसार सावित्री बाई फुले ने कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों, गरीबी, भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सावित्री बाई फुले ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और बीजेपी के खिलाफ कई मुद्दे पर उनके बागी सुर सामने आए हैं।

सांसद सावित्री बाई फुले ने पिछड़ों को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के एक बयान को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में पिछड़ों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा उनके साथ भी होता रहा है। उन्हें भारत की सांसद न कहकर दलित सांसद कहा जाता है।

Anil Kapoor