जूता चलाकर पार्टी की किरकिरी कराने वाले बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का कटा टिकट

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 05:09 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 21वीं लिस्ट जारी की है। अहम बात ये है कि बीजेपी की जारी लिस्ट में जूता मारने वाले बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है। संतकबीरनगर में शरद त्रिपाठी की जगह गोरखपुर से मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिन्होंने हाल ही में सपा से नाता तोड़ा है।

प्रवीण निषाद की सीधी टक्कर पूर्वांचल के माफिया पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी से है। गोरखपुर उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इस बार भी निषाद पार्टी अखिलेश यादव के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन इससे पहले ही प्रवीण ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया।

बता दें लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होने के बाद अब छह चरण के मतदान और होने हैं। दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण छह मई, छठा चरण 12 मई और सातवां चरण 19 मई को होगा। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

Tamanna Bhardwaj