BJP सांसद वरुण गांधी ने कोरोना मृतकों के परिजनों को दी 51 हजार की सहायता, बोले- बुरे वक्त में ही होती है अपनों की पहचान

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 09:38 AM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवाने वाले आठ व्यक्तियों के परिजनों को 51 हजार रूपये का चेक भेंट कर उनकी आर्थिक मदद की। इस अवसर पर गांधी ने कहा, ‘‘बुरे वक्त में ही अपनों की पहचान होती है। पूरा भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी में हर तरह से पिछड़ गया है। इस बीमारी के चलते बहुत से लोगों ने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग सिर्फ आर्थिक सहायता देकर उनकी कुछ मदद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भी हमने सात लोगों को आर्थिक रूप से मदद कर उनके दुख को कुछ कम किया है। आज भी इस कार्यक्रम में आठ ऐसे परिवार के लोगों की मदद कर उनके दुख को कुछ कम करने की कोशिश की है।'' भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘ निजी खर्च पर सवा करोड़ रुपए खर्च कर जनता को ऑक्सीजन की उपलब्धता देने का काम किया गया है। पीलीभीत के लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static