राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना CM योगी को लिखा वरुण गांधी का पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 02:27 PM (IST)

सुल्तानपुरः सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद और पार्टी के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में संचालित एकलौती किसान सहकारी चीनी मिल की दुर्दशा देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। 

चीनी मिल के जर्जर हो चुके संयन्त्रों को बदला जाए: वरुण गांधी
सीएम योगी को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने 11 महीने से वेतन न पाने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंचे कर्मचारियों के बकाए वेतन को भी दिए जाने की मांग की। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि गन्ना किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण चीनी मिल है। गन्ना किसानों के व्यापक हित को देखते हुए इसकी पेराई क्षमता में वृद्धि की जाए। चीनी मिल के जर्जर हो चुके संयन्त्रों को बदल दिया जाए।

चीनी मिल का कराया जाए जीर्णोद्धार
उन्होंने यह भी लिखा है कि पूरी तौर पर चीनी मिल का जीर्णोद्धार कराया जाए। सांसद ने चिंता जताते हुए लिखा कि अगर समय रहते आवश्यक कदम न उठाए गए तो लगातार घाटे में चल रही चीनी मिल आगामी पेराई सत्र में ठप हो सकती है।

Deepika Rajput