BJP सांसद ने CM को लिखा पत्र, कहा- रेड जोन में बंद करें शराब की बिक्री

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 12:42 PM (IST)

कानपुरः केंद्र सरकार की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी जिसके अनुसार शराब की दुकानें ग्रीन, रेड और ऑरेंज तीनों जोनों में खुलेंगी। वहीं लॉकडाउन में लंबी गैप के बाद खुल रहे शराब की दुकानों पर उसके शौकीनों की बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो रही हैं। वहीं कई लोग सरकार के इस इस फैसले का विरोध भी करते नजर आए। इसी क्रम में हैं कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में सांसद ने कहा है कि रेड जोन में शराब की बिक्री बंद की जाए।

BJP सांसद ने CM को लिखे पत्र में शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने का हवाला देते हुए दुकानें बंद करने का निवेदन किया है। पचौरी ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाकर 40 दिनों तक मेहनत की है। CM की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में COVID-19 जैसी महामारी पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन 4 मई से लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है, जिसमें शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस छूट के तहत जिस तरह से शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही है। उससे इतने दिनों की मेहनत खराब हो सकती है. सांसद ने लिखा है कि इस हालात को देखते हुए रेड जोन में जो जिले आते हैं, वहां अभी शराब की दुकानें न खोली जाएं। उन्होंने यूपी के CM से आग्रह किया है कि रेड जोन वाले जिलों में शराबबंदी पहले की तरह लागू की जाए।

 

Author

Moulshree Tripathi