BJP सांसद की रेलवे अधिकारियों को धमकी, कहा- 10 मिनट में यहां चाहिए वैशाली एक्सप्रेस

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 08:59 AM (IST)

लखनऊ\अलीगढ़: अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा जिसमें वह कथित रूप से किसी को कह रहे हैं कि सभी ट्रेनों को रोककर वैशाली ट्रेन को आगे लाओ जिसमें उनकी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय यात्रा कर रहे थे। इस बीच, सांसद गौतम से जब बात की तो उन्होंने कहा ​कि वह किसी अधिकारी को नहीं, बल्कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जल्दी आने की बात कह रहे थे।

उन्होंने माना कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय अलीगढ़-वैशाली एक्सप्रेस से आने वाले थे जो कि लगभग 6 घंटे की देरी से चल रही थी। इस कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद सतीश गौतम रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और किसी को आदेश दे रहे हैं। वह कहते हैं कि सारी गाड़ियों को रोक लो और जल्दी से वैशाली एक्सप्रेस को निकालो, 15 मिनट में मुझे यहां पर गाड़ी चाहिए। तुम वैशाली के लिए तत्काल बोलो। पता करो। वैशाली 10 मिनट में यहां चाहिए।

इस बाबत सांसद से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं किससे बात कर रहा हूं पहले आप यह बताएं। किसे फोन कर रहा था उसका बयान सामने लाइये। उनसे कहा गया कि क्या आप रेलवे के स्टेशन मास्टर से बात नहीं कर रहे थे, इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी रेलवे अधिकारी से बात नहीं की। अगर किसी अधिकारी से बात की है तो उसकी फोन रिकार्डिंग या उस अधिकारी को मेरे सामने लाइए। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को जल्दी आने की बात कर रहा था, न कि किसी अधिकारी से बात कर रहा था।

गौरतलब है कि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम अभी हाल में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग को लेकर चर्चा में आए। 

Anil Kapoor