विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के विरोध में BJP सांसदों का उपवास आज

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 11:30 AM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद व नेता विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ 12 अप्रैल को उपवास करेंगे। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांसद व पार्टी नेता उपवास पर रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली जिला मुख्यालय में उपवास करेंगे। प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा उपवास पर रहेंगे।

सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली में उपवास करेंगे। इसके साथ ही सभी लोकसभा सदस्य अपने संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर 12 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक उपवास पर रहेंगे। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर आजमगढ़, अशोक वाजपेयी रायबरेली, विजयपाल तोमर अमेठी, श्रीमती कांता कर्दम शामली, हरनाथ यादव मैनपुरी, अनिल अग्रवाल फिरोजाबाद में उपवास करेंगे।

प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि विगत संसद सत्र में विपक्ष ने संसद को निर्वाध चलने में व्यवधान उत्पन्न किया। विपक्ष के इस अलोकतांत्रिक रवैए के विरोध में भाजपा सांसद उपवास पर रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव एवं प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल को संगठन द्वारा समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Punjab Kesari