BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ, पंचायत चुनाव को लेकर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 08:18 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचे हैं। जेपी नड्डा का कार्यक्रम दिन में दो बजे था। लेकिन वह शाम सात बजे पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। उनेके स्वागत में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। पार्टी सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर यह दौरा अहम माना जा रहा है। फिलहाल देखना है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर संगठन में किसे नई ज़िम्मेदारी देती है।
PunjabKesari
बता दें कि इस अहम बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,डिप्टीसीएम दिनेश शर्मा,एवं केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के अन्य बड़े कार्यकर्ता मौजूद है। मनीष दीक्षित ने बताया कि नड्डा लखनऊ के चिनहट ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में आयोजित लखनऊ महानगर और जिला के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अवध क्षेत्र के पार्टी विधायकों-सांसदों के साथ भी बैठक होगाी। नड्डा सोशल मीडिया वांलटियर्स से मिलने के बाद प्रबुद्धों के सम्मेलन में भी पार्टी की रीति-नीति बताएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static