BJP का पाेस्टर वार- ‘भारत में रहना है तो भारत माता की जय कहना है’।

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 02:25 PM (IST)

कानपुरः भारत माता की जय बोलने काे लेकर मचा विवाद खत्म हाेने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब बीजेपी भी इस मामले में खुलकर सामने आ गई है। कानपुर में साेमवार काे कचहरी परिसर आैर पुलिस ऑफिस के पास कुछ पाेस्टर चिपके देखे गए जिसमें लिखा गया है कि ‘भारत में रहना है तो भारत माता की जय कहना है’।
 
इन पोस्टरों में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक बालचंद्र मिश्रा के फोटो के साथ 2 और नेताओं के फोटो लगे हैं। इस पोस्टर के बारे में जब बालचंद्र मिश्र से बात की गयी तो वह बोले कि कई दफा लोग पोस्टर लगाते वक्त उनसे पूछते नहीं है। मुझे जानकारी हुई है पर मेरी समझ से इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। राष्ट्र के प्रति प्रेम के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं। 
 
वहीं इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता अतहर नईम ने कहा कि ये पोस्टर भाजपा की छोटी सोच को बताते हैं। असली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ओवैसी की मदद से यूपी में ध्रुवीकरण  कराना चाहती है।