अखिलेश का योगी पर तंज-प्रदेश में लूट और दुष्कर्म को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 07:31 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा कि अपराधियों के प्रति सख्ती का दिखावा करने वाली राज्य सरकार लूट और दुष्कर्म की घटनाओं की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हुई है। यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ के बावजूद राज्य की भाजपा सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। अपराधियों पर सख्ती सिर्फ सरकारी बयानों में ही दिखती है। ना तो हत्या, अपहरण की घटनाएं कम हो रही हैं और नहीं लूट तथा बलात्कार के मामलों पर रोक लगी है। महिलाएं तो असुरक्षित हैं ही अब बच्चियों के साथ भी जघन्य दुष्कर्म की घटनाएं करीब-करीब रोज ही घट रही है।

उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के मामले में पुलिस का रवैया भी बहुत संवेदनशील नहीं रहता है। कई मामलों में पीड़ित पक्ष पर ही पुलिस आरोपितों से सुलह का दबाव बनाती है या गंभीर मामलों को मामूली धाराओं में निपटा देती है। अपराधियों पर पुलिस की यह कृपा अकारण नहीं होती है लेकिन नीचे से ऊपर तक इसकी अनदेखी होती है। बहुत हुआ तो निलम्बन अथवा तबादला हो जाता है।

Anil Kapoor