गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में BJP भारी मतों से दर्ज करेगी जीत: योगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 10:46 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीट गोरखपुर-फूलपुर के लिए मतदान आज यानि रविवार को शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में बने प्राथमिक विधालय मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर-फूलपुर दोनों सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को अपनी नकारात्मक राजनीति के बारे में सोचना चाहिए। देश में कांग्रेस का सफाया हो रहा है। हिमाचल और अब मेघालय में कांग्रेस की हार के बाद अब बारी कर्नाटक की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की जनता ने 2014 और 2017 में वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वालों को नकार दिया है।

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को  शुरु हो चुका है। चुनावों के परिणाम की घोषणा 14 मार्च को होगी। गोरखपुर सीट सीएम योगी और फूलपुर सीट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।