जुमला था BJP का ''बेटी बचाओ'' नारा: राहुल गांधी का योगी सरकार पर हमला, ‘दो साल बाद भी हाथरस पीड़िता के परिवार के साथ प्रताड़ना का सिलसिला जारी’

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रविवार को हमला बोला जिनमें दावा किया गया है कि 2020 में हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार को नौकरी और घर देने का वादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पूरा नहीं किया है।

बता दें कि सितंबर 2020 में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ चार लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया था। घटना के दो हफ्ते बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके शव का कथित रूप से जबरन अंतिम संस्कार करा दिया था।

गांधी ने रविवार को ट्विटर पर आरोप लगाया, “ 'बेटी बचाओ' की बात सिर्फ़ एक ढोंग थी, असल में भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती।” खबर में लिखे उत्तर प्रदेश सरकार के पक्ष का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “ हाथरस पीड़िता का भाई परिवार का सदस्य नहीं है, इसलिए हम नौकरी और घर नहीं देंगे।” उन्होंने कहा, “आज दो साल बाद भी पीड़िता के परिवार के साथ प्रताड़ना का सिलसिला जारी है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static