भाजपा की ‘डबल इंजन'' सरकार ने किसानों को संकट में डाला, आत्महत्या करने पर किया मजबूरः लल्लू

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 06:54 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन' सरकार पर शुक्रवार को हमला बोलते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वालों ने खेती के साथ किसानों को गहरे गड्ढे में दफन करने का घोर अपराध कर उसे एक वक्‍त की रोटी के लिये भटकने को मजबूर कर दिया है।

शुक्रवार को जारी एक बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, “महंगी यूरिया, डीएपी, महंगी बिजली के साथ उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने की पीड़ा किसानों को कर्जदार बनाकर आत्महत्या के लिये मजबूर कर रही है, वहीं भाजपा के कुशासन में किसानों के साथ आमजन को महंगाई की गहरी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण चौतरफा आर्थिक संकट से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है और भाजपा के नए भारत की सच्चाई की पूरी तरह पोल खुल चुकी है।”

लल्लू ने भाजपा की ‘डबल इंजन' सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार में उन्हें उपज की लागत नहीं मिल पा रही है, न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिये किसानों को भटकना पड़ रहा है जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि डीजल के दाम में लगातार इजाफा होने के कारण मालभाड़ा बढ़ने से इसका असर उपभोक्ता वस्तुओं पर जबर्दस्त तरीके से पड़ रहा है लेकिन सरकार उसको नियंत्रित करने के लिये कोई प्रयास नहीं कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static