SP-BSP गठबंधन पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया- यह गठबंधन नहीं, गुनाहबंधन है

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 06:08 PM (IST)

लखनऊः सपा-बसपा गठबंधन की घोषणा के बाद यूपी की सियासत में घमासन मच गया है। कई बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने गठबंधन का स्वागत किया तो वहीं बीजेपी गठबंधन पर हमलावर हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने हुए कहा कि उप्र को कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराध की आग में झोंकने वाले अवसरवादी नेताओं का गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार की अगड़ों और पिछड़ों के बीच लोकप्रिय होती जा रही है। उसने सुशासन को लेकर अपनी एक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं एक गुनाहबंधन है जो एक दूसरे के गुनाहों को छिपाने के लिए किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाकर आज ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा लोकप्रिय नेता है। दुनियां की किसी भी प्रणाली से चुनाव करा लिए जाएं तो भी उप्र में गठबंधन की हार तय है।

Tamanna Bhardwaj