कोरोना को हराने के लिए BJP का ऐलान- 100 रुपए दान करें प्रत्येक कार्यकर्ता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:26 AM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में यूपी सरकार लोगों की मदद के लिए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने 100 रुपए दान देने की पहल की है। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री केयर फंड में 100-100 रुपये का दान करें। साथ ही 10 और लोगों से ऐसा करने को कहें।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह कहा कि मंगलवार से इस अभियान की शुरुआत हो गई है। वे खुद इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं, लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं और कार्यकर्ता अधिक से अधिक सहयोग कर रहे हैं। बीजेपी के बूथस्तर के कार्यकर्ता कम से कम 100 रुपए का दान प्रधानमंत्री केयर फंड में करेंगे।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अपना एक महीने का वेतन केंद्रीय राहत कोष, तो दूसरे महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष एक करोड़ की सहायता विधायक निधि के माध्यम से की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static