2024 लोकसभा चुनाव पर टिकी BJP की निगाहें! CM योगी की मौजूदगी में आज अहम बैठक

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 12:07 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी की निगाहें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में अभी तकरीबन दो वर्ष का समय बचा है, लेकिन बीजेपी ने अभी इसके लिए रोड मैप की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में लखनऊ में आज बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनावों बैठक आयोजित की गई है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम और अभियानों को लेकर चर्चा होगी और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने के लिए एक रणनीति बनेगी। इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे।

बता दें कि यह बैठक बीजेपी राज्य मुख्यालय में होगी। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मिले अभियानों को बूथ स्तर पर लागू करने की रणनीति पर चर्चा होगी। आज होने वाली भारतीय जतना पार्टी की इस बैठक के लिए सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है।






 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj