इंस्पेक्टर के गले में BJP का गमछा, फोटो वायरल, अब पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की ये मांग

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 05:09 PM (IST)

लखनऊ: अधिकार सेना ने पीलीभीत जिले के थाना गजरौला के पूर्व इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी द्वारा सार्वजनिक रूप से पुलिस की वर्दी के ऊपर भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान गमछा टांग कर फोटो खिंचवाने और इसे सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किए जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है।

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी भेजी शिकायत में कहा कि वह भी एक लंबे समय तक पुलिस विभाग में रहे हैं और उन्होंने आज तक ऐसा होते नहीं देखा है जब एक थाना प्रभारी किसी राजनीतिक दल का सिंबल इस प्रकार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर रहा हो।  उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे आचरण नियमावली का उल्लंघन है और यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह सत्ताधारी पार्टी की गुलाम हो चुकी है।

अमिताभ ठाकुर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आशुतोष रघुवंशी को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस पर पीलीभीत पुलिस ने बताया है कि क्षेत्राधिकारी नगर को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Content Writer

Imran