भाजपा की सदस्य संख्या 21 करोड़ होने का अनुमान: जेपी नड्डा

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 10:36 AM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाखों कार्यकर्ता ‘गढ़ने' वाला दुनिया का सबसे बड़ा नेता बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी की सदस्य संख्या अगले कुछ माह में 21 करोड़ होने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व के कारण भाजपा 11 करोड़ की सदस्य संख्या के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव पहले ही हासिल कर चुकी थी। उसका विस्तार लगातार हो रहा है।

नड्डा ने कहा कि मजबूत एवं ईमानदार नेतृत्व के कारण ही वर्ष 2019 के आम चुनाव में ‘प्रो इनकंबेसी' में भाजपा 300 से अधिक सीटों के साथ पहले से अधिक मजबूती के साथ केंद्र की सत्ता में वापस लौटने में कामयाब हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिये छह करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन पार्टी की बैठकों में जिस प्रकार का उत्साह उन्हें देखने को मिला है उससे लगता है कि यह आकड़ा 10 करोड़ के पार हो सकता है।

Tamanna Bhardwaj