BJP ने अच्छे दिनों के बहाने सबको लाइन में लगा दिया: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 07:24 PM (IST)

मथुरा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मथुरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अच्छे दिनों के बहाने सबको लाइन में लगा दिया।

जानिए और क्या बोले अखिलेश यादव:-
- हर क्षेत्र में विकास का काम किया
- चीनी मिल दोबरा शुरु हो जाए इससे बड़ा कोई काम नहीं
- यूपी में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया
- वोट की परवाह किए बगैर मथुरा में विकास किया
- सपा की कथनी-करनी में कोई भेद नहीं
- पुलिस के लिए हमने 100 नंबर शुरु किया
- बीजेपी वालों की कोई एम्बुलेंस हो तो बताएं
- समाजवादी पेंशन के लाभ से एक भी गरीब परिवार नहीं छूटेगा
- जानवरों के लिए भी गांव में पहुंचेगी एम्बुलेंस और डॉक्टर
- 1 लाख नौजवानों को पुलिस भर्ती में मिलेगी नौकरी
- गरीबों को 15 लाख तो दूर, 15 हजार भी नहीं मिले
- बीजेपी ने अच्छे दिनों के बहाने सबको लाइन में लगा दिया
- जनता का सारा पैसा खातों में जमा करा लिया
- समाजवादी जो कहते हैं वो करते हैं
- गांवों को भी अच्छी बिजली देने का काम कर रहे हैं
- शहरों को 22 से 24 घंटे बिजली दे रहे
- कांग्रेस का हाथ साथ आने से साइकिल की रफ्तार बढ़ेगी

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें