UP विधानसभा उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP को झटका, 4 सीटों पर हो रहा नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 10:00 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। शुरुआती रुझानों में यूपी बीजेपी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। इन सीटों में से 8 बीजेपी के पास थी, जबकि 1-1 सीट सपा, बसपा और अपना दल ने जीती थीं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 4 सीटों पर नुकसान होता दिख रहा है।

अब तक के आए रुझानाें में बीजेपी 5, सपा 3, बसपा 1, कांग्रेस 1 और अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिखाई दे रही है। इस तरह से बीजेपी काे कुल 4 सीटाें पर नुकसान हाेता दिख रहा है। फिलहाल अभी कई राउंड की काउंटिंग हाेनी बाकी है। उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभाएं की थीं।

बता दें कि, प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा और घोसी के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इस दौरान औसतन 45.5 फीसद वोट पड़े थे। 

Deepika Rajput