भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह का लखनऊ दो दिवसीय दौरा कल,  पार्टी के अभियानों की करेंगे समीक्षा

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 08:43 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह 31 मई से अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान पार्टी के अभियानों की समीक्षा करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने रविवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष 31 मई और एक जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी काल में शुरू की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के पिछले कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा करके आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static