भाजपा लोकतंत्र को निर्लज्ज होकर लूटना चाहती है: अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 07:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा की जीत से भाजपाई बौखला गये है। मतगणना स्थल झांसी में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने लगे। ऐसे लोगों की तुरंत गिरफ्तारी हो। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को निर्लज्ज होकर लूटना चाहती है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। भाजपा के लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर विधान परिषद की मतगणना कर रहे कर्मचारियों से मारपीट की। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।

गौरतलब है कि विधान परिषद के चुनाव में सपा प्रत्याशी मानसिंह यादव प्रथम वरीयता में 2533 वोटों से जीत गये हैं और द्वितीय वरीयता में हम लोग बढ़त बनाये हुए हैं । इसके देखकर भाजपाई बौखला गये हैं। गुंडागर्दी के लिए उतारू हो गये परंतु सपा के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे रहे । हालांकि सब उनके प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र मिल गया तो वो लोग धराना समाप्त कर दिये। 

Ramkesh