UP इलेक्शन में 325 से अधिक सीटें जीतेगी BJP, सपा, बसपा व कांग्रेस ने खो दिया है अस्तित्वः डिप्टी CM मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 08:16 PM (IST)

वाराणसी:  उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर में भारतीय जनता पार्टी को 325 से अधिक सीट मिलने का दावा करते हुये राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों ने अपना जनाधार खो दिया है और जनता इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। काशी अन्नपूर्णा मठ-मंदिर के ब्रह्मलीन महंत रामेश्वर पुरी के षोडशी संस्कार और भंडारे में शामिल होने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे थे।

मौर्य ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 325 से ज्यादा सीटों पर जीतेगी । प्रदेश की जनता अब सपा बसपा और कांग्रेस के प्रभाव में नहीं आने वाली। इन तीनों पार्टियों ने अपना अस्तित्व खो दिया है।’’ उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में किसानों और ब्राह्मणों को लेकर हो रही राजनीति पर कहा कि किसान और ब्राह्मण दोनों भाजपा के साथ हैं । उन्होंने राहुल गांधी के ट्रैक्टर चलाने के सवाल पर तंज कसा कि ‘‘राहुल गांधी अभी राजनीति सीखें।’’उन्होंने केहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार मिल कर राज्य में अच्छा काम कर रही है। गौरतलब है कि मौर्य वाराणसी से सड़क मार्ग से जौनपुर जाएंगे, जहां वह करोड़ों रुपये के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

 


 

Content Writer

Moulshree Tripathi