फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव में भारी मतों से होगी BJP की जीत- कलराज मिश्र

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 01:04 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेगा। वहीं मंत्री नंदी के विवादित बयान से पल्ला झाड़ते हुए मिश्र ने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत सोच हो सकती है। हालांकि, उन्होंने मंत्री को यह सलाह भी दी कि इस तरह की बयानबाजी ना करें।

त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने पर कलराज मिश्र ने कहा कि बीजेपी हिंसा और तोड़फोड़ में विश्वास नहीं रखती। त्रिपुरा में जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से लगातार हिंसक घटनाएं की जाती रही हैं, जिसकी प्रतिक्रिया में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। एेसी घटनाओं को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा।

वहीं फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने का काम किया है। बीजेपी सरकार ने किसानों को भी लाभ पहुंचाया है। इन्वेस्टर्स समिट करवाकर योगी सरकार ने सबसे बड़ा निवेश किया। अगर यह शुरु हो गया तो उत्तर प्रदेश 'उत्तम प्रदेश' बन जाएगा। गरीबों के लिए बीजेपी सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए फूलपुर और गोरखपुर की जनता विचार करके मतदान करेगी।

बता दें कि त्रिपुरा में हुई घटनाओं पर सभी वामपंथी दलों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर डर फैलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के सांसद हरिवंश ने भी इस तरह की घटनाओं की निंदा की है।