दलितों को लुभाने में जुटी BJP, अब मौर्य ने दलित नेता के घर पर किया भोजन

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 11:48 AM (IST)

इटावा: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों को अपने साथ करने की जुगत में लग गई है। पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता दलितों के घर पर दस्तक देने में जुट गए हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वैसे तो इटावा में 2 सगी बहनों की हत्या के मामले में उनके घर पर जाकर शोक संवेदना जताने के लिए आए थे लेकिन उन्होंने दलित जाति से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष के घर पर दोपहर का भोज करने का भी कार्यक्रम निश्चित कर लिया।

मौर्य इटावा में कुनैरा स्थित स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष बांकेलाल दिवाकर के घर पर जाकर दोपहर भोज में शामिल हुए। इस भोज में भारतीय जनता पार्टी की इटावा शहर की विधायक सरिता भदौरिया,भरथना विधायक सावित्री कठेरिया,बिधूना के विधायक विनय शाक्य, एटा के विधायक ममतेश शाक्य समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static